डिजिटल इंडिया की दिशा में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उठाया बड़ा कदम, शिक्षकों व छात्रों के लिए अनिर्वाय की ये खास व्यवस्था



बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। यूपी बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों और शिक्षकों की ईमेल आईडी बनवाई जा रही है। जिसके लिए स्कूलों को 15 मई तक का समय दिया गया है। ईमेल आईडी बन जाने के बाद छात्रों और शिक्षकों से जुड़ी माध्यमिक शिक्षा परिषद व विभागीय सूचनाएं सीधे इन तक ईमेल के जरिए पहुंचेंगी। अधिकांश इंटर कॉलेजों में छात्रों की उदासीनता और अनुपस्थिति से ईमेल आईडी बनाने में शिक्षकों को भारी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत वित्तविहीन विद्यालयों की है, जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र अपना बोर्ड पंजीकरण कराने के बाद सिर्फ बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए ही स्कूलों से सम्पर्क बनाते है। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देश में सभी शिक्षकों और छात्रों की ईमेल आईडी उपलब्ध करवाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए है। यूपी बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौ से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं की अपनी ई-मेल आईडी होगी। डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी बनवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूल की वेबसाइट और सभी शिक्षकों की ई-मेल आईडी भी बनवाई जा रही है। विद्यालय प्रबंधकों का कहना है कि इतने कम समय में सभी छात्रों का ईमेल आईडी बनवा पाना संभव नही है। स्मार्ट फोन की अनुपलब्धता और नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण इलाकों के बच्चों का ईमेल आईडी बनाना मुश्किल हो रहा है। जो छात्र अपना ई-मेल आईडी बनाकर मल्टीमीडिया के ग्रुपों में सक्रिय हैं वो भी एजुकेशनल साइट्स के लिए अपना ईमेल आईडी नहीं देना चाह रहे है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मनेगी भुड़कुड़ा सिद्धपीठ के 10वें महंथ रामाश्रय दास की 14वीं पुण्यतिथि, 450 साल प्राचीन है निर्गुनिया संत परंपरा
भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष की सास का निधन >>