यूबीआई चोरीकांड : सच निकली शताब्दी न्यूज की हर आशंका, दूसरे दिन पुलिस को मिले अहम सुराग
सैदपुर। बॉलीवुड फिल्म धूम की तर्ज पर नगर के यूनियन बैंक की शाखा की छत व अंदर बने लॉकरों को काटकर करोड़ों की चोरियों को अंजाम देने के बाद पुलिस ने मामले के खुलासे का जबरदस्त दबाव बढ़ गया है। वहीं इस मामले में दूसरे दिन भी बैंक में न तो कई घटना के मामले में पता चला, न ही कोई नया खुलासा हुआ। हालांकि इस मामले में पुलिस को दूसरे दिन घटना से जुड़े कुछ ऐसे सुबूत मिले, जिनसे शताब्दी न्यूज की कल की खबर पर मुहर लग गई है। इस मामले में नया खुलासा ये हुआ है कि छत व लॉकरों को इलेक्ट्रिक वाले कटर से काटा गया था। मंगलवार को छानबीन में पुलिस को उस स्थान का भी पता चला, जहां बैठकर चोरों ने समय बिताया। बैंक के बगल में बन रहे निर्माणाधीन खाली पड़े मकान से पुलिस को करीब 5 मीटर तार व बिजली का बोर्ड बरामद हुआ। इसके अलावा वहां उनके ताजा बने फुटप्रिंट्स भी मिले। पुलिस की जांच में ये पता चला कि चोरों ने उसी स्थान को अपना अड्डा बनाया था। शनिवार की रात में उन्होंने पहले एक फीट मोटी कंक्रीट की छत को काटा। पूरी रात उन्हें छत को काटने में लग गई तो उन्होंने छत के छेद पर लकड़ी का पटरा रख दिया, ताकि किसी को पता न चल सके। इसके बाद रविवार की रात उन्होंने उसी छेद से नीचे उतरकर 5 लॉकरों को काटा और करोड़ों का सोना उड़ा दिया। शताब्दी न्यूज ने सोमवार को ही ये आशंका जताई थी कि चोरों ने छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए दो दिनों में इस चोरी को अंजाम दिया था। इसके अलावा ये भी संभावना जताई थी कि इसमें कोई नजदीकी भी शामिल हो सकता है। बहरहाल, पुलिस इस एंगल की सबसे ज्यादा पड़ताल कर रही है कि क्या इसमें कोई बैंककर्मी भी शामिल था?