मासिक संकुल बैठक का हुआ आयोजन, सरकार की योजनाओं से छात्रों को लाभान्वित करने को लेकर हुई चर्चा





देवकली। क्षेत्र के देवचंदपुर स्थित फुलवारी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय मासिक संकुल की बैठक हुई। जिसमें नए सत्र में नामांकन वृद्धि, नवीन नामांकित छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों, शासन की योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आदि के बाबत चर्चा हुई। इसके अलावा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को उनकी स्कूली शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिक स्तर पर 150 व जूनियर स्तर पर 200 प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलने की बात बताई है। बैठक में डीबीटी के धन से ड्रेस, जूता, मोजा, बैग खरीदने व नवीन नामांकन वाले बच्चे का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने, निपुण भारत, विद्यालय रेडिनेस, विद्या प्रवेश आदि के बाबत निर्देश दिया गया। इस मौके पर एआरपी धनंजय सिंह, रूपेंद्र दूबे, पारस चौहान, वंदना श्रीवास्तव, महेन्द्र यादव, अनुज आनंद, अंबिका यादव, पांचू सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, सत्येन्द्र कुमार, अंशु शर्मा, पुष्पा, रामनिवास पांडेय, सतेंद्र यादव, सिद्धार्थ सिंह, मुन्ना यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों व घरातियों के बीच जमकर हुई लाठीबाजी, पुलिस की निगरानी में हुई शादी
यूबीआई चोरीकांड : सच निकली शताब्दी न्यूज की हर आशंका, दूसरे दिन पुलिस को मिले अहम सुराग >>