सौतेले व्यवहार के आरोप संग पांचवें दिन धरने पर रहे कोटेदार



नंदगंज, गाजीपुर। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर देवकली ब्लॉक के कोटेदारों का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। कोटेदारों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।



इस बीच वे न तो खाद्यान का उठान करेंगे और न ही वितरित करेंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कोटेदार धरने पर रहे। अभिषेक जायसवाल ने कहा कि सरकार कोटेदारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। शासन के इशारे पर कोटेदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। भाजपा सरकार अपनी गलत नीतियों की ओर से जनता का ध्यान हटाने के लिए कोटेदारों को मोहरा बना रही है। जिन खामियों के लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं, उसके लिए कोटेदारों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस मौके पर प्रवीण जायसवाल, कुमकुम जायसवाल, अनवर खां, विश्वबंधु जायसवाल, राजेश विश्वकर्मा, दीपक राम, अवधेश आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एकात्मवाद के प्रवर्तक थे पंडित उपाध्याय, अंतिम व्यक्ति को भी चाहते थे लाभ पहुंचाना
शोषितों के लिए जीते थे कामरेड जयराम, पहली पुण्यतिथि पर दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि >>