बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, संचारी रोगों के बाबत किया जागरूक


भीमापार। क्षेत्र के नसरतपुर बरहपार स्थित कम्पोजिट विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक पंकज यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के जेहली बस्ती, सेमरौल, बरहपार भोजूराय आदि गांवों में रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में शामिल बच्चे ‘हम सबने ये ठाना है, संचारी रोग भगाना है, खाने से पहले धोएं हाथ, यह है सबसे जरुरी बात, सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखें साफ सफाई, चाहे कुछ भी हो मजबूरी, शौचालय है बहुत जरूरी’ आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके अलावा ग्रामीणों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत संचारी रोग से बचने की जानकारी दी गई। इस मौके पर पंकज यादव, मीरा तिवारी, प्रभाकर विश्वकर्मा, बिन्दुलता प्रजापति, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष चन्द्रभान राम आदि मौजूद रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज