जिला अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त कराने को छात्रनेताओं ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा 16 सूत्रीय पत्रक





गाजीपुर। जनपद में चिकित्सकों की कर्तव्यहीनता और जिला अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं के चलते जिला अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों एवं उनके परिजनों अनेकों असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन आरोपों के साथ शनिवार को छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों ने जिला अस्पताल से जुड़ा 16 सूत्रीय मांग पत्र महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनन्द मिश्रा को सौंपा। उन्होंने जिला अस्पताल से जुड़ी समस्याओं के बाबत अवगत कराते हुए सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निवारण करने की माँग की। जिसका संज्ञान लेते हुए प्राचार्य ने मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। छात्रों ने पत्रक के माध्यम से अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सीटी स्कैन व पैथोलॉजी की जाँच में हो रही लापरवाही पर रोक लगाकर जाँच के तरीकों में सुधार कर 24 घंटे जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने, कमीशन के चक्कर में चिकित्सकों द्वारा बाहरी मेडिकल स्टोर की दवाओं को लिखने व मंगाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग, जिला अस्पताल के औषधि भंडार में अनुपलब्ध बेहतर प्रभावकारी दवा व इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, जले हुए मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में बर्न वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में सभी ग्रुप का ब्लड उपलब्ध कराने, जिला अस्पताल में पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की व्यवस्था कराने, अस्पताल में शौचालयों की स्थिति दुरूस्त कराने, जर्जर हो चुके खिड़कियां व बेड को दुरूस्त कराने, पेयजल मशीन की मरम्मत कराने, पर्याप्त संख्या में सरकारी एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर जिला अस्पताल में निजी एम्बुलेंसों का प्रवेश प्रतिबंधित करने, कोरोना के बाद से बंद पडे़े लिफ्ट को तत्काल चालू कराने, कमीशन के लिए घुसने वाले दलालों का प्रवेश प्रतिबंधित कराने व पकड़े जाने पर उन पर कार्रवाई कराने, अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था, जच्चा-बच्चा, पथरी व एक्सीडेंटल मरीजों के तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, बाल रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी राउंड ओ क्लाक लगाने आदि की मांग की। इस मौके पर दीपक कुमार, जितेंद्र विश्वकर्मा, अनिल कुमार, अन्नू जैसल, अभिषेक सिंघानिया, अजय यादव, सुनील, धर्मेंद्र, दीपक, संतोष, शनि, शैलेश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाग्रापए ने सभी तहसीलों पर एसडीएम को सौंपा पत्रक
भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों से महिलाओं के गले से चेन, पर्स आदि चुराने वाली महिलाओं के गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार >>