मोबाइल छूने पर बड़े भाई की डांट गुजरी नागवार, युवती ने गंगा पुल से लगाई छलांग





सैदपुर। थानाक्षेत्र के नगर स्थित गंगा नदी पर बने पुल से युवती ने नदी में छलांग लगा दी। वो बड़े भाई का मोबाइल छूने पर उसके डांटने से नाराज थी। उसके कूदते ही वहां मछली मार रहे मछुआरों ने तत्काल नाव ले जाकर उसे निकाला और अस्पताल पहुंचाया। नगर के वार्ड 5 निवासिनी पूजा चौहान 18 पुत्री स्व सियाराम चौहान अपने बड़े भाई विनोद का मोबाइल छू रही थी। जिस पर उसने उसे डांट फटकार लगा दिया। पूर्व में किसी बात पर गुस्से में उसने घर में रखे उसके कपड़ों को भी जला दिया था। इन सब बातों से युवती नाराज थी और पूर्व में भी कई बार हाथ काट चुकी थी। हाथ पर कई निशान थे। इस बीच दोबारा डांट से नाराज होकर पूजा ने खतरनाक कदम उठा लिया और गंगा नदी पर बने पुल पर पैदल ही पहुंच गई। पुल पर जाने के बाद वहां से छलांग लगा दिया। संयोग अच्छा था कि मछुआरों ने उसे तत्काल निकाल लिया। सूचना पर पहुंची महिला कांस्टेबल प्रतिमा शुक्ला ने मछुआरों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया। उसे पीठ व पेट में काफी चोट लगी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में विदेशी बाबा के साथ सैकड़ों महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, गुलाब से पटी 3 किमी तक सड़क
बीत गई यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षाएं, अंतिम गणित में भी सैकड़ों ने छोड़ी परीक्षा >>