सैदपुर में विदेशी बाबा के साथ सैकड़ों महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, गुलाब से पटी 3 किमी तक सड़क





सैदपुर। नगर के रामघाट स्थित दुर्गा शीतला मन्दिर से मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान पुजारी विदेशी बाबा के नेतृत्व में कलश यात्रा रवाना हुई। नगर की सैकड़ों महिलाएं व पुरूषों ने गंगा नदी से कलश में जल भरा और सिर पर कलश व नारियल चुनरी लेकर चले। इस दौरान वो गुंजायमान उद्घोष लगा रहे थे। कलश यात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर पीपा पुल, नई सड़क के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग 29, मुख्य बाजार से होते पश्चिम बाजार से पुनः मन्दिर तक पहुंची। इस दौरान रास्ते भर गुलाब के फूल का छिड़काव हो रहा था, जिससे करीब 3 किमी तक का रास्ता गुलाब की पंखुड़ियों से पट गया था। यात्रा में शामिल सभी पुरूषों को चुनरी ओढ़ाकर रवाना किया गया था। महिला व पुरूष पुलिसकर्मी यात्रा के साथ-साथ चलते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गेहूं काटकर घर जा रहे किसान पर बदमाशों ने किया हमला, कट्टे की मुठिया से मारकर किया लहूलुहान
मोबाइल छूने पर बड़े भाई की डांट गुजरी नागवार, युवती ने गंगा पुल से लगाई छलांग >>