बीत गई यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षाएं, अंतिम गणित में भी सैकड़ों ने छोड़ी परीक्षा


सैदपुर। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षाएं मंगलवार से खत्म हो गईं। मंगलवार को आखिरी पेपर गणित का रहा, जिसे सकुशल आयोजित कराया गया। इसी क्रम में सैदपुर नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों कक्षा की परीक्षा आयोजित की गई। हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 290 में से 195 ने परीक्षा दी व 95 गायब रहे। वहीं इंटर में परिधान रचना व सज्जा में पंजीकृत शत प्रतिशत सभी 18 बच्चों ने परीक्षा दी। केंद्र व्यवस्थापक डॉ अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आज से हाईस्कूल की परीक्षा खत्म हो गयी। अब सिर्फ इंटर की कुछ परीक्षाएं शेष हैं। इसी क्रम में भितरी के सैयद महमूद इंटर कॉलेज में पहली पाली में गणित में कुल 302 छात्र पंजीकृत रहे। जिसमें से 200 बच्चे ही उपस्थित रहे और 102 ने परीक्षा छोड़ दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज