गेहूं काटकर घर जा रहे किसान पर बदमाशों ने किया हमला, कट्टे की मुठिया से मारकर किया लहूलुहान





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिंगारपुर गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने किसान का रास्ता रोककर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उसे उपचार को ले जाया गया। गांव निवासी रविन्द्र यादव 35 पुत्र नान्हू यादव ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे वो गेहूं काटने के बाद रिक्शा ट्रॉली लेने घर आ रहा था। अभी वो गांव से 300 मीटर दूर ही था कि वहां सड़क पर पांच की संख्या में खड़े युवक उस पर टूट पड़े। लात घूंसों से मारने के साथ उन लोगों ने उसके जेब की तलाशी ली और कट्टे की मुठिया से किसान के सिर पर प्रहार कर लहूलुहान हाल में सड़क पर छोड़ दिया। जब किसान चिल्लाने लगा तो सभी अपराधी भाग निकले। इस मामले में पीड़ित ने खानपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद उपचार कराया। थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि हमलवारों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही वो गिरफ्त में होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले वृद्ध की हुई शिनाख्त, पारिवारिक कलह में उठाया था कदम
सैदपुर में विदेशी बाबा के साथ सैकड़ों महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, गुलाब से पटी 3 किमी तक सड़क >>