ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाले वृद्ध की हुई शिनाख्त, पारिवारिक कलह में उठाया था कदम





खानपुर। थानाक्षेत्र के गोपालपुर में रविवार की रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाले वृद्ध की शिनाख्त हो गई। उसने पारिवारिक कलह से आजिज आकर उसने घटना को अंजाम दिया। सैदपुर क्षेत्र के भदैला निवासी मिठाईलाल सोनकर 65 के परिवार में काफी दिनों से जमीन आदि को लेकर कलह चल रहा था, जिससे वो आजिज आ गया था। इस बीच रविवार की रात वो पटरी पर पहुंचा और एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। सोशल मीडिया पर पिता के क्षत विक्षत शव की फोटो देखकर पुत्र सुजीत ने फोन कर शिनाख्त की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीएड व एमएड की हुई परीक्षाएं, पीडीडीयू डिग्री कॉलेज में 1252 में से 16 रहे अनुपस्थित
गेहूं काटकर घर जा रहे किसान पर बदमाशों ने किया हमला, कट्टे की मुठिया से मारकर किया लहूलुहान >>