आसमान से बरस रही आग, गमछे की बढ़ी डिमांड, कीमतों में हुआ इजाफा


खानपुर। आसमान से बरसती आग और आंच से बचने के लिए लोग हर जुगत लगा रहे है। गर्मी ने अपना तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बाजार में गमछे और टोपी की मांग बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मांग गमछे की हो रही है। बाजार में गमछों का डिमांड ज्यादा होने से इसकी कीमतों में भी इजाफा हो गया है। 50 से 60 रुपये का बिकने वाला गमछा आज बढ़कर 70 से 80 रुपये का हो गया है। केसरिया, लाल, पीला और सफेद गमछे को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सैदपुर में गमछा के थोक व फुटकर विक्रेता आशीष लोहिया ने बताया कि थोक में गमछे की कीमतों में बढ़त हुई है। सभी कपड़ों पर पेट्रोल व डीजल के भी बढ़ी कीमत का असर पड़ा है। बावजूद इसके लोगों की दीवानगी गमछे के प्रति कम नहीं हुई है। पिछले एक साल से पंचायत चुनाव और विधान सभा चुनाव के समय भी अलग अलग पार्टियों के रंग के गमछे की खूब डिमांड रही है। मार्च से पड़ रही भीषण गर्मी और धूप को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में लोग गमछे के प्रति खूब उत्साह दिखा रहे हैं। बाजार में कई तरह के वेरायटी व कलर के प्लेन व प्रिंट गमछों की मांग की जा रही है। घर से बाहर निकलने वाले लोग छाता टोपी के बजाय बहुउपयोगी गमछे को ज्यादा पसंद कर रहे है।