नशे में धुत बाइक सवार गिरकर हुआ घायल, हालत गंभीर, रेफर





खानपुर। थानाक्षेत्र के सौना मोड़ पर शराब के नशे में धुत युवक बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे परिजन आनन फानन में लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। सौना निवासी जयप्रकाश यादव 35 शराब का लती था। उसने शराब ज्यादा पी ली और बाइक चलाकर लड़खड़ाते हुए कहीं जा रहा था। अभी वो सौना मोड़ पर ही पहुंचा था कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी। जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गम्भीर चोट लगी और वो अचेत हो गया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए। यहां उल्टियां होने के बाद उसे रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा को फिर से बड़ा झटका, सपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश सचिव ने छोड़ा सपा का दामन, अखिलेश यादव पर लगाए आरोप
रामनवमी पर हिंयुवा ने निकाली श्रीराम की शोभायात्रा, युवाओं ने तलवार भांजकर किया प्रदर्शन >>