‘डीएम हुजूर! भू-राजस्व पेंशन विभाग का बाबू नहीं दे रहा जीपीएफ व पेंशन’, पूर्व राजस्व निरीक्षक ने लगाई गुहार





करंडा। भू-राजस्व पेंशन विभाग के एक बाबू के उपेक्षापूर्ण रवैये से करंडा के अमवां गांव निवासी सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक पेंशन तथा जीपीएफ भुगतान के लिए मारा-मारा फिर रहा है। उक्त बाबू द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि भुगतान दो दिन में हो जायेगा। पेंशन तथा जीपीएफ का भुगतान नहीं होने से जमानियां से सेवानिवृत्त पूर्व राजस्व निरीक्षक अब्दुल सलाम का परिवार भूखमरी के कगार पर पहुँच गया है। अब्दुल सलाम द्वारा दी गयी लिखित जानकारी के अनुसार, वो जमानियां तहसील पर तैनात थे और बीते 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये। सभी कागजात पूरे होने के बाद भी लगभग आठ माह से न तो जीपीएफ का भुगतान हुआ और न ही पेंशन मिली। वह तहसील का चक्कर लगाते-लगाते थक गए हैं। एलआरसी अशोक बाबू का कहना है कि दो दिन में भुगतान हो जायेगा। इस तरह कई माह बीत गए। सेवानिवृत्त कानूनगो अब्दुल सलाम ने जिलाधिकारी सहित भू राजस्व विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से अपनी पेन्शन तथा जीपीएफ तत्काल भुगतान करने की गुहार लगायी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के 9 बॉक्सरों का हुआ जिले की टीम में चयन, मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने किया औड़िहार जंक्शन समेत रूट का निरीक्षण, आरओबी व अंडर पास की तलाशी संभावनाएं >>