हाईवे किनारे ट्रैक्टर पलटने से दबकर युवक की दर्दनाक मौत, एक घंटे तक रहा चक्का जाम, मरम्मत के बाद खत्म हुआ जाम
खानपुर। थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव से गुजरे हाईवे किनारे का संपर्क मार्ग खराब होने के चलते ट्रैक्टर पानी से भरे कीचड़ में पलट गया। जिसमें युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। एक घंटे बाद नायब तहसीलदार द्वारा संपर्क मार्ग की मरम्मत शुरू कराने के बाद जाम खत्म हुआ। पटना गांव निवासी विवेक यादव 26 पुत्र सत्यप्रकाश यादव अपने गांव की ओर से ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर हाईवे पर चढ़ रहा था, इस बीच रास्ता खराब होने से ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। जिससे पानी के गड्ढे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर विवेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर हटाकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग लेकर गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राहुल सिंह द्वारा समझाने व रास्ते की मरम्मत कार्यदायी कंपनी द्वारा शुरू कराने के बाद घंटा भर बाद जाम खत्म किया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों का काफिला लग गया था। इधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सरिता अचेत हो गई। उसकी एक साल की अबोध बच्ची भी है। थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई अभिषेक यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।