सपा प्रत्याशी समेत पूर्व चेयरमैन पर चुनाव आयोग ने दर्ज कराया मुकदमा, सरकारी कार्यालय में कराया था कार्यक्रम
सैदपुर। स्थानीय कस्बा स्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय में सपा प्रत्याशी अंकित भारती के चुनावी स्वागत व जलपान कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। इस मामले में निर्वाचन आयोग द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट धनेश्वर राम ने प्रत्याशी अंकित भारती समेत शशि सोनकर के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा कराया। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद गुरूवार को मजिस्ट्रेट नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अधिकारी समेत लेखा लिपिक व एक कर्मचारी का कलमबद्ध बयान दर्ज किया। इसके बाद कोतवाली पहुंचे, जहां अंकित भारती व पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर के खिलाफ लिखित तहरीर दी। अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि चेयरमैन कार्यालय में कार्यक्रम के वक़्त मैं परिसर में मौजूद नहीं था, अन्यथा मैं इस तरह के कार्यक्रम इजाजत देना तो दूर, राजनैतिक गतिविधियों के लिए किसी को अंदर भी घुसने नहीं देता।