सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ, महिलाओं व युवतियों ने निकाली कलश यात्रा
खानपुर। क्षेत्र के इचवल स्थित मां काली मंदिर पर मंगलवार से सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पहले दिन क्षेत्र की महिलाएं व युवतियां औड़िहार स्थित बाराह रूप घाट पर पहुंचीं और वहां पर कलश में गंगाजल लेकर यात्रा करते हुए कथा स्थल तक पहुंचीं। पुजारी जयकिशोर पाठक ने बताया कि आज से अगले सात दिनों तक रोजाना सुबह नौ बजे से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ किया जाएगा व शाम चार बजे से बाल व्यास गोपाल सुंदर द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जाएगा। बताया कि आखिरी दिन 1 मार्च को महाप्रसाद वितरित कर पूर्णाहुति की जाएगी। यज्ञकर्ता ज्योतिषाचार्य शुभम पाठक ने कहा कि जहां सात्विक भाव से सुख समृद्धि का आगमन होता है, वहीं आपसी भाईचारे और सद्भाव की भावना को भी बल मिलता है।