पिता से हुआ विवाद तो युवक ने पुल से गंगा में लगा दी छलांग, बहनों के राखी की थाली सूनी कर गया संदीप
सैदपुर। नगर के गंगा नदी पर रामकरन सेतु से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कराई लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस के अनुसार उसने पिता से फोन पर विवाद के बाद उसने छलांग लगाई है। सोमवार की दोपहर को खानपुर के बहदियां स्थित नईकोट निवासी संदीप विश्वकर्मा 22 पुत्र लहजू विश्वकर्मा अपनी मां पुष्पा देवी को लेकर सैदपुर में दवा के लिए आया था। मां को दवा दिलाकर वो उन्हें डहरा स्थित उनके मायके गया और उन्हें छोड़कर वापिस सैदपुर आया। इसके बाद करीब 3 बजे वो पुल पर पहुंचा और वहां खड़े होकर काफी देर तक बड़बड़ाता रहा। इसके बाद वो जूता व जैकेट निकालने के बाद मोबाइल बाइक पर रखकर जयकारा लगाते हुए नदी में कूद गया। राहगीर जब तक कुछ समझ पाते, वो उफनाई नदी में विलीन हो चुका था। इधर सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह ने उसकी तलाश स्थानीय गोताखोरों से शुरू करा दी लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इधर सूचना के बाद परिजन बदहवास मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि संदीप की कूदने के पूर्व उसके पिता से बात हुई थी और किसी बात उसने उनसे बहस कर लिया और फिर कूद गया। कहा कि अब तक उसका पता नहीं चला है, मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम बुलाकर उसकी तलाश कराई जाएगी। संदीप के पिता मुंबई में काम करते हैं और उसके कूदने की सूचना पाकर घर के लिए रवाना हो गए हैं। संदीप तीन बहनों का इकलौता भाई था और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।