एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर का समापन, स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
सादात। नगर के बापू महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन सोमवार को हुआ। अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत किया। प्राचार्य ने युवाओं को राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। दीक्षा राय ने सरस्वती वंदना तथा आरती विश्वकर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अंत में प्रीति कुशवाहा ने किशोर कुमार का गाना चलते चलते..... गाकर समां बांध दिया। गिरिजा शंकर ने मेरे सवालों का जवाब दो..... गीत गाया। इस दौरान अमित राजभर, इंद्रमणि यादव, गिरिजा सिंह, गरिमा यादव, रीति सिंह दीक्षा राय सहित 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसे अलावा सात दिनों तक मतदाता जागरूकता अभियान, स्वच्छता, साक्षरता आदि के साथ ही सेवा व श्रमदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष कुमार सिंह ने व आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने व्यक्त किया।