पर्यावरण के प्रति समाजसेवी ने किया जागरूक, गिनाई जिम्मेदारी





जखनियां। पर्यावरण को निर्मल और शुद्ध रखना समय की मांग है। सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द यादव ने शिवमंदिर पर हुई गोष्ठी में कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि आम जनमानस की भी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिये। आज मशीनी इंसान अज्ञानता के कारण पर्यावरण संसाधनों को नष्ट करता जा रहा है। 30 वर्षों में वैज्ञानिकों ने यह समझने और समझाने की बहुत कोशिश की है कि समय और स्थान विशेष की सीमाओं में हमारे संसाधन सीमित नहीं हैं। कहा कि आज विज्ञान ने हमें विकल्पों के चौराहे पर खड़ा कर दिया है। कहा कि भूमि, जल, वन आदि के अनियंत्रित दोहन पर रोक लगनी चाहिए। वनों के कटने से भूमि का क्षरण, सूखे की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में लोगों को पौधरोपण करना चाहिए। इस मौके पर गोवर्धन यादव, काशू गुप्ता, मंटू सिंह, दिनेश, सौरभ, सुमन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोचिंग गई बीटीसी छात्रा की नदी में उतराई मिली लाश, पहुंची फॉरेंसिंक टीम
शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए कोतवाल ने ग्रामीणों संग की बैठक, दिया निर्देश >>