जनवरी के तीसरे सप्ताह में भी नहीं जले अलाव तो सामाजिक संगठनों पर टिकी निगाहें





जखनियां। जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में भी लगातार बढ़ रही ठंड के बीच जखनियां बाजार सहित आस पास के चौक-चौराहों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने के बीच लोगों की निगाहें अब सामाजिक संगठनों से उम्मीद लगाए हुए हैं। पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण रद्दी कागज और फलों की पेटियों का जलाकर लोग ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं और घरों में ही दुबकने लगे हैं। सुबह-शाम ज्यादा ठंड पड़ने के कारण अति आवश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। वृद्धों और बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दिन के दोपहर में तापमान 8 से 10 तक मापा जा रहा है। सुबह का तापमान दोपहर के तापमान के आधे से भी कम आंका जा रहा है। ठंड के अधिक होने के कारण कई लोगों के प्रातः कालीन ठहलने का समय पर असर पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है। हालात हैं कि शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वेलडन! हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में यूपी में गोरखपुर को मिला तीसरा स्थान, गर्भवती जांच और नवजात देखभाल में अच्छा प्रदर्शन
अब एक ही मोबाइल नंबर से 6 लोग लगवा सकते हैं टीका, विभाग ने खत्म की 4 लोगों की बाध्यता >>