3 लाख रूपए में राजस्थान से आया सॉल्वर स्कूल गेट से ही गिरफ्तार, 4 अन्य अज्ञात सॉल्वरों ने सकुशल दे दी परीक्षा
नंदगंज। थानाक्षेत्र के बरहपुर गांव स्थित श्री ठाकुरजी राम लक्ष्मण जानकी संस्थान में टीईटी 2021 की प्रथम पाली में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सोमराज को पुलिस ने सोमवार को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। रविवार को परीक्षा के पूर्व आरोपी कॉलेज के गेट पर आधार कार्ड की जांच करते समय क्षेत्राधिकारी द्वारा पकड़ा गया था। प्रधानाचार्य कुसुम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा गौरव कुमार ने संदिग्ध परीक्षार्थी को रोका, पूछने पर उसने अपने पिता का नाम गलत बताया। उसका आधार कार्ड जनसेवा केन्द्र से जाँचने पर फर्जी भी निकला। शक होने पर थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोमराज पुत्र मनफूल निवासी सोनड़ी, सेदवा जिला बाड़मेर राजस्थान बताया। बताया कि 25 हजार रूपए लेकर वो गोविंद पुत्र देवी प्रसाद निवासी अकारीपुर, प्रतापगढ़ की जगह परीक्षा देने आया था। थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सॉल्वर सोमराज को 3 लाख के वायदे पर दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए सुरेश नाम के एक बिचौलिए ने नियुक्त किया था। जिसमें से 25 हजार रूपए उसके खाते में भेज भी दिया था। सॉल्वर सोमराज पूर्व में भी कई बार रूपए लेकर दूसरे की जगह परीक्षा दे चुका था, लेकिन इस बार पकड़ा गया। सुरेश नामक व्यक्ति ही उसे ट्रेन से उतरने पर कार द्वारा परीक्षा केंद्र तक लेकर आया था। पकड़े गए व्यक्ति का बैग आदि उसी कार में है। सोमराज कार का नंबर भी नहीं बता पा रहा है। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। आरोपी ने ये भी स्वीकार किया कि सिर्फ वो नहीं, बल्कि राजस्थान से कुल 5 सॉल्वर गाजीपुर आए थे। यानी देखा जाए तो 4 ने सकुशल परीक्षा भी दे दी है। अगर पुलिस सुरेश नामक व्यक्ति को दबोचने में सफल हो जाती है तो सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हो सकता है।