नाली सफाई के नाम पर निकाल दी पानी निकासी की पाईप व खोद दिया रास्ता, 5 माह बाद भी नहीं हुई मरम्मत
देवकली। क्षेत्र के महुलियां गांव स्थित दलित व कुशवाहा बस्ती में घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए लगाए गए अंडरग्राउंड पाइप को रास्ते की मरम्मत के नाम पर निकाल दिया गया लेकिन अब 5 माह बीतने के बावजूद नहीं लगाया गया। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है। पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा अंडर ग्राउंड पाइप लगाकर गन्दे पानी को गांव से बाहर पोखरी तक ले जाया गया था व आवागमन के लिए इण्टरलॉकिंग रास्ता 3-4 वर्ष पूर्व बनाया गया था। गांव निवासी उदय प्रताप कन्नौजिया ने बताया कि नाली सफाई के नाम पर पाइप निकाल कर आश्वासन दिया गया कि शीघ्र पाइप लगाकर रास्ता ठीक किया जायेगा। लेकिन अब 3 से 4 माह बीत चुके हैं। इसके बावजूद आज तक न तो पाइप लगाया गया, न ही रास्ता ही ठीक किया गया। जिससे नाबदान का पानी मार्ग पर इकठ्ठा होकर दुर्गंध के साथ ही संक्रामक बीमारियों को भी न्योता दे रहा है। लोगों को उसी गंदे पानी से आना जाना पड़ता है। इस बाबत ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करके डीएम से लगायत सीडीओ, एसडीएम व बीडीओ को प्रार्थनापत्र दिया है लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि दो सप्ताह के अन्दर पानी निकासी हेतु निकाली गयी पाइप को लगाकर रास्ता ठीक नहीं किया गया तो हम ब्लाक व तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर रामजी, कन्हैया, मुरारी प्रजापति, गीता कन्नौजिया, सोना, माला, गोविन्द, भीम, पप्पू, पत्तू, मुन्ना कन्नौजिया, नरसिंह कुशवाहा, मनीष, ज्ञानू कुशवाहा, लौजारी, दिनेश, रोहित, कलावती, तारा, सीमा, निशा, संतोष आदि रहे।