व्यापारियों की सुरक्षा व आचार संहिता के पालन को थानाध्यक्ष ने की बैठक, व्यापारियों से की अपील
देवकली। नंदगंज थाने में क्षेत्र के व्यापारियों व ग्राम प्रधानों संग थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक की और सुरक्षा आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारी अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें, ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर अपराधी तत्काल पकड़ में आ सकें। इसके अलावा कैमरा लगने से अपराध करने में अपराधी डरता है और उनका हौसला भी कम होता है, जिससे अपराध पर नियंत्रण लगता है। कहा कि आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखें और आचार संहिता का पालन करें। इस मौके पर एसआई शिवपूजन बिन्द, रामकुंवर दूबे, रामसेवक जायसवाल, संतोष जायसवाल, रामलीला समिति अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय, दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मौर्य, अनिल जायसवाल, राणा यादव, सुरेन्द्र नाथ चौबे, मनीष गुप्ता, विनोद चौरसिया, संतोष राय, झुन्ना चौबे आदि रहे।