बिना व्यवधान यूपी टीईटी परीक्षा कराने को जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीएम ने दिया निर्देश, कुल छात्र देंगे 51,437 परीक्षा





गाजीपुर। आगामी 23 जनवरी को पुर्नप्रस्तावित यूपी टीईटी की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर के स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज सभागार में सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों संग बैठक की। डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में परीक्षा को सकुशल कराना है। बताया कि जनपद में पहली पाली के लिए कुल 68 व दूसरी पाली के लिए कुल 45 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में कुल 31 हजार 447 व दूसरी पाली में कुल 19 हजार 990 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कहा कि केंद्रों पर परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक की है। इसके अलावा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे जो लगातार वहां भ्रमणशील रहेंगे। उनकी निगरानी में ही केंद्रों पर प्रश्नपत्र व अन्य परीक्षा सामग्री को पहुंचाया जाएगा। परीक्षा के दिन प्रश्नपत्रों को डबल लॉक से निकालकर उन्हें केंद्रों तक समय से पूर्व पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक समेत नामित उप जिला मजिस्ट्रेट सदर की होगी। कहा कि प्रश्न पुस्तिका के पैकेट परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटे पूर्व केन्द्र व्यवस्थापक, दो कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोली जाएगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग करने का निर्देश दिया। परीक्षा के खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिका आदि को वापस कोषागार में सुरक्षित भिजवाना भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, एडीएम वि.रा., जिला विद्यालय निरीक्षक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व चेयरमैन व भाजपा की वरिष्ठ नेता गिरकर हुई घायल, हाल जानने पहुंचे विधायक
व्यापारियों की सुरक्षा व आचार संहिता के पालन को थानाध्यक्ष ने की बैठक, व्यापारियों से की अपील >>