दिहाड़ी पर खेत की सिंचाई कर रहा मजदूर पानी भरे गड्ढे में गिरा, ठंड से हुई मौत, मचा कोहराम





सादात। थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में मंगलवार को खेत में सिंचाई को गये किसान धनई यादव 30 उर्फ गोलारे की पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव निवासी धनई यादव मजदूर था। मंगलवार को वो देवकली पंप नहर के किनारे एक कुलाबे से नाली के सहारे गांव के ही एक व्यक्ति के गेहूं के खेत में दिहाड़ी पर पानी डाल रहा था। इस बीच अचानक उसका पैर फिसला और धनई पानी भरे नाली मे मुंह के बल गिर पड़ा। कडा़के की ठंड होने व काफी देर तक पानी में अचेत रहने के चलते धनई की मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक पत्नी समेत दो पुत्रियां सुप्रिया 6 व रिया 3 समेत डेढ़ वर्ष के मासूम पुत्र आर्यन को छोड़ गया है। थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि शव को पीएम को भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा समूह के चेयरमैन के चचेरे भाई व आरपीएफ के एसआई का असमय निधन, परिजनों में मचा कोहराम
किसी और ने नहीं बल्कि युवती के मंगेतर ने ही काटा था युवती का गला, अप्रैल में होने वाली थी शादी, हुआ गिरफ्तार >>