शॉर्ट सर्किट से मसाले के कारखाने में लगी भीषण आग, 890 पेटी मसाला समेत लाखों के सामान राख
बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार स्थित मां शारदा मसाला उद्योग के कारखाने में बुधवार की रात शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रूपये का मसाला जलकर राख हो गया। अगले दिन गुरुवार की सुबह आठ बजे कोचिंग सेंटर पर पहुंचे छात्रों ने आग लगने की सूचना पीड़ित को दी। अग्निशमन दल जब तक मौके पर पहुंचता इससे पहले आग बुझ चुकी थी। क्षेत्र के रायपुर कछुआ गांव निवासी शुभम मिश्रा की रायपुर बाजार में एमएच मसाले का कारखाना है। बुधवार की शाम 6 बजे शुभम कारखाना बन्द कर अपने घर चला गया। रात में किसी समय बिजली से आग लगने से कारखाने में रखा करीब 890 पेटी मसाला जलकर राख हो गया। रात में कारखाने में कोई रहता नहीं था, जिस कारण आग लगने की जानकारी तत्काल नहीं हो पाई। वहीं कारखाने के एक हिस्से में कोचिंग संचालित होता है। सुबह कोचिंग के छात्र जब पहुंचे तो अन्दर से उठ रहे धुएं को देख तत्काल शुभम को सूचना दिये। कारखाने पहुंचकर शुभम ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया लेकिन जब अग्निशमन दल मौके पर पहुंचता, आग बुझ चुकी थी। शुभम के अनुसार, अंदर रखा 890 पेटी मसाला जलकर राख हो गया था। आग इतनी तेज थी कि वायरिंग के साथ छत व फर्श का प्लास्टर जलकर उखड़ गया था। बताया कि घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।