सप्ताह में दूसरी बार सटीक निकला मौसम विभाग का अनुमान, बारिश से ठंड बढ़ी लेकिन नहीं जल सके सरकारी अलाव





सैदपुर। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार सटीक साबित हुई है। अनुमान के बाद गुरूवार की दोपहर से रिमझिम बारिश शुरू हुई और देरशाम तक चली। विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 6 व 7 जनवरी को रिमझिम बारिश होगी। इसके पूर्व नए साल पर बारिश का अनुमान भी सटीक हुआ था। बारिश के चलते एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। वहीं सड़कों व किनारे जीवन बिताने वालों का बुरा हाल है। इधर भीषण सर्दियों के बावजूद जिम्मेदार तहसील प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा अब तक समुचित स्थानों पर लकड़ियां न गिरवाये जाने के चलते जनजीवन बेहाल हो चुका है। तहसील, अस्पताल, मन्दिर, गंगा घाट, स्कूल आदि स्थानों पर नहीं लकड़ियों का अभाव है, जिससे वहां पहुंचने वाले ठिठुरने को विवश हैं। लोग झाड़ियां, गत्ते आदि जलाकर खुद को राहत पहुंचा रहे हैं। चट्टी चौराहों पर भी अलाव न गिरने से लोगों का बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोहरे के चलते सफारी से टकराई एएलएस एंबुलेंस, गलत लेन में आ गई थी सफारी
शिविर में 9 वृद्धों की आंखों का मुफ्त हुआ ऑपरेशन >>