बंगाल प्रभारी व भाजपा आईटी विभाग के राष्ट्रीय सह संयोजक पहुंचे गाजीपुर, कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह





गाजीपुर। नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसे बतौर मुख्य अतिथि आईटी विभाग के राष्ट्रीय सह संयोजक और पश्चिम बंगाल प्रभारी उज्ज्वल पारिख ने संबोधित किया। कहा कि गाजीपुर के इतिहास और उसके बारे में जानकर मन उत्साह व उत्तेजना से भर गया। कहा कि हमें अति उत्साह से नहीं, बल्कि कर्म व निष्ठा से सरकार की योजनाओं को तथा नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास अपने तकनीकी गुणों से करना चाहिए। कहा कि हमारा प्रयास हो की सोशल मीडिया का जो प्लेटफार्म मौजूद है, उस पर अपनी उपलब्धि अवश्य निर्धारित हो। विगत पांच वर्षों में जो बदलाव उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है, वह उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के दिशा में एक बड़ा कदम है। बता दें कि उज्ज्वल आगामी चुनाव के लिए काशी क्षेत्र के आईटी प्रभारी बनाए गए हैं। कहा कि इन्हीं विकास कार्यों के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से पुनः भाजपा की सरकार बनेगी। कहा कि भाजपा संगठन के अभिन्न अंग आईटी और सोशल मीडिया विभाग की महत्ता वर्तमान परिस्थितियों में बढ़ गई है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि 2014 और 2017 के बाद जनपद के विकास का जो आधार भूत संरचना मजबूत हुई है, उसे जनता के बीच ले जाने की जरूरत है। ये कार्य सोशल मीडिया और आईटी कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है। जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने कहा कि यह जनपद के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिल रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते कहा कि समय आ गया है कि जनता इस बात का फैसला करेगी कि राम मंदिर बनाने वाले सत्ता में आयेंगे या राम सेवकों पर गोलियां चलवाने वाले। इस परिस्थिति में हम आईटी और सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ऐतिहासिक और स्वर्णिम कार्यों को जन-जन तक के माध्यम को तक पहुंचाने की जरूरत है। इस मौके पर क्षेत्रीय संयोजक पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, सहसंयोजक अरविंद पांडेय, ओमप्रकाश राय, अशोक मिश्रा, अखिलेश राय, पंकज राय, अभिनव सिंह छोटू, सनी चौरसिया, हर्षजीत सिंह, अरुण जायसवाल, आनंद मोहन मिश्रा, अभिषेक मद्धेशिया, रोहित गुप्ता, संजीत यादव, शिवम मद्धेशिया, मंजीत सिंह, विष्णु गुप्ता, अभिनय सिंह, आलोक शर्मा, अनूप जायसवाल, शशिकांत शर्मा, मानवेन्द्र सिंह मानव आदि रहे। संचालन विनीत कुमार शर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वास्थ्य संचार की मजबूती के लिए हुआ मीडिया कार्यशाला का आयोजन, कोरोना टीकाकरण करने व संक्रमण रोकने की अपील
सैदपुर एसडीएम को शासन ने दी एडीएम की पदोन्नति, समाजसेवियों ने अंगवस्त्रम् देकर किया सम्मानित >>