250 गरीबों व असहायों में प्रधान प्रतिनिधि ने बांटे कंबल, खिले चेहरे





भीमापार। स्थानीय गांव में समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष यादव द्वारा 250 गरीबों व असहाय परिवारों में कम्बल वितरित किया गया। कड़ाके की ठंड में कम्बल पाकर उनके चेहरे खिल उठे। भाजपा नेता रघुवंश सिंह पप्पू ने कहा कि इस तरह के कार्य करने से न सिर्फ मानसिक सन्तुष्टि मिलती है, बल्कि इससे समाज का एक तबका भी सुरक्षित रहता है। कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी गरीब मजदूर तबके के लोगों को होती है। हर व्यक्ति का मानवीय दायित्व है कि वो अपने से कमजोर व्यक्ति की सहायता करे, ताकि समाज सुचारू रूप से चलता रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान रीता यादव, लाल परिखा पटवा, हलचल यादव, ओमप्रकाश यादव, प्रताप चौरसिया, आनंद चौरसिया, सर्वेश यादव, अर्जुन गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुशखबरी! अब किसानों व पशुपालकों को पशुओं के लिए भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
गाजीपुर पहुंचीं राज्यसभा सांसद ने चुनाव संचालन समिति संग की बैठक, दिया दिशा निर्देश >>