खुशखबरी! अब किसानों व पशुपालकों को पशुओं के लिए भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड





बिरनो। क्षेत्र के शेखपुर में पशु चिकित्सा केन्द्र के तत्वावधान में पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्र द्वारा गो पूजा कर किया गया। कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं किसानों के समृद्धि के लिए पूर्णतः सक्षम हैं। जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने, पशुपालन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने आदि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार प्रयास हो रहे हैं। पशु चिकित्सक डॉ विनोद मौर्य ने किसानों को बताया कि जिस तरह से फसलों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था है, वैसे ही पशुओं के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है। मेले में पशुओं के लिए निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। इस मौके पर डॉ हसनैन अंसारी, रामदुलार यादव, राजेन्द्र यादव, अवधेश कुशवाहा, बहादुर राजभर, हृदय नारायण कुशवाहा, रामवचन यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आशा कार्यकत्रियों में वितरित किए गए स्मार्टफोन
250 गरीबों व असहायों में प्रधान प्रतिनिधि ने बांटे कंबल, खिले चेहरे >>