गाजीपुर पहुंचीं राज्यसभा सांसद ने चुनाव संचालन समिति संग की बैठक, दिया दिशा निर्देश





गाजीपुर। भाजपा काशी क्षेत्र की चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का प्रथम जनपद आगमन हुआ। इस दौरान वो छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव प्रबंधन के दृष्टिगत जिला पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लेकर तैयार चुनाव संचालन समिति की बैठक ली। सांसद ने हर एक व्यवस्था प्रमुख से चुनाव तैयारी के बाबत समीक्षा की और उन्हें संबंधित आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि समाज के हर वर्ग और देश के हर व्यक्ति के लिए भाजपा नेतृत्व की सरकारों ने समर्पित होकर कार्य किया है। देश का गौरव और सम्मान कैसे बढे़, इसका प्रयास किया है। कहा कि आज समाज और राष्ट्र पूरी तरह से खुशहाली के पथ पर अग्रसर और राष्ट्र विश्व पटल पर मजबूत हो रहा है। यही कारण है कि इस आगामी चुनाव में कोई ऐसा दल और प्रत्याशी नही है, जो भाजपा और उसके प्रत्याशी को चुनौती दे सके। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जिले की मूल संवैधानिक संरचना से अवगत कराते हुए समिति सदस्यों का परिचय कराया। इस मौके पर डॉ केदारनाथ सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, संकठा मिश्रा, किरन सिंह, संजीव गुप्ता, अजीत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 250 गरीबों व असहायों में प्रधान प्रतिनिधि ने बांटे कंबल, खिले चेहरे
जैसा खाये अन्न वैसा होवे मन, विचारों पर पड़ता है अनाज का असर - सतनाम दास >>