आशा कार्यकत्रियों में वितरित किए गए स्मार्टफोन





जखनियां। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को गतिशील बनाने के लिए शासन द्वारा आशा कार्यकर्ताओं में स्मार्टफोन वितरित कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा 239 आशा कार्यकर्ताओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी विनोद यादव ने बताया कि शासन की मंशा है कि स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आशा बहुओं को स्मार्टफोन दिया जा रहा है। ताकि वो स्वास्थ सुविधाओं से जुड़ी सभी जानकारियों को फोन के माध्यम से शासन व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा गांव के जनप्रतिनिधियों सहित लोगों को आसानी से दे सकें। कहा कि इस स्मार्टफोन का उपयोग वो अपने निजी कार्यों के लिए कदापि ना करें। इस मौके पर अलीपुर मदरा के प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह, अजय सिंह, विनोद यादव, स्वास्थ्य अधिकारी मनीष गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मना जामिया बहरूल उलूम मदरसा का 56वां स्थापना दिवस, फहराया गया झंडा
खुशखबरी! अब किसानों व पशुपालकों को पशुओं के लिए भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड >>