धूमधाम से मना जामिया बहरूल उलूम मदरसा का 56वां स्थापना दिवस, फहराया गया झंडा





बहरियाबाद। स्थानीय जामिया बहरुल उलूम का 56वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मदरसा बहरुल उलूम के प्रिंसिपल अब्दुल माजिद द्वारा ध्वजारोहण कर बच्चों द्वारा झंडा गान और मदरसे का तराना पेश करके किया गया। जामिया बहरुल उलूम के प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी ने कहा कि आज से 56 वर्ष पूर्व इस मदरसे की संग बुनियाद एक मकतब की शक्ल में जनाब हाजी हाफिज अब्दुल मन्नान द्वारा रखा गई थी। अब ये मदरसा एक चमन का रूप ले चुका है, जिसमें तमाम तरह के फूल खिल रहे हैं। इस जामिया बहरुल उलूम की अन्य शाखाएं जैसे बहरुल उलूम इंटर कॉलेज, बहरुल उलूम संस्कृत विद्यालय, बहरुल उलूम बालिका जूनियर हाई स्कूल की शक्ल में शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ. निसार अहमद, सलीम अंसारी, आजम अंसारी, मो. हाशिम निजामुद्दीन, रहमत अली, तौहीद अहमद, अब्दुल कादिर कुरैशी, रामव्रत मौर्य आदि रहे। अध्यक्षता खरपत्तू कुशवाहा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसडीएम से मिलकर ग्रामीणों ने सौंपा पत्रक, कोटेदार पर लगाए गंभीर आरोप
आशा कार्यकत्रियों में वितरित किए गए स्मार्टफोन >>