सरकारी धान क्रय केंद्र के प्रभारियों के हड़ताल का दिखा असर, तौल न होने से नाराज किसानों ने काटा बवाल
दिलदारनगर। क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित नवीन कृषि उप मंडी परिसर में खुले खाद्य एवं रसद विभाग के विपणन शाखा और मंडी परिषद के क्रय केंद्रों पर गुरूवार को सुबह तौल न होने पर ऑनलाइन टोकन लिए किसानों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेवराई तहसीलदार रामजी ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और धान की खरीद में हो रही समस्या के बाबत जानकारी ली। किसानों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से आज के लिए उनका ऑनलाइन टोकन निकल पाया था। लेकिन यहां आने पर पता चला कि केंद्र पर धान तौल बंद है। कहा कि जब से ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है, किसानों के लिए टोकन निकालना मुश्किल भरा काम हो गया है। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में सारे टोकन समाप्त हो जा रहे हैं। जिसके चलते मंडी परिसर में रखे कई किसानों का धान खरीद न होने से बारिश में भीग गया। भीगने के चलते वो काफी परेशान दिखे। तहसीलदार ने अधिकारियों से वार्ता कर बताया कि चंदौली जनपद में तथा सैयदराजा क्रय केंद्र पर वहां के डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ किसानों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना के बाद पूरे मंडल के केंद्र प्रभारी हड़ताल पर चले गए हैं। इसी समस्या के चलते आज कार्य बाधित हुआ है। शुक्रवार से कोई न कोई व्यवस्था बनाकर जिन किसानों का मंडी परिसर में धान रखा हुआ है, प्राथमिकता के आधार पर उनके धान की तौल कराई जाएगी। इस मौके पर मैनुद्दीन खान, इकराम, धर्मदेव पांडेय, शिवमूरत कुशवाहा, जुनैद खान, विजय नारायण सिंह, सच्चिदानंद चतुर्वेदी आदि टोकनधारक किसान रहे।