भाजपा में आने के बाद पहली बार गाजीपुर पहुंचने पर पूर्व मंत्री का हुआ भव्य स्वागत, मोदी-योगी को बताया आदर्श





गाजीपुर। ‘जिले के विकास का जो सपना देखकर हमने राजनीति में प्रवेश किया था, उस विकास के सपने को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में मेडिकल कालेज, फोर लेन, सिक्स लेन से जनपद को जोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने साकार किया है। वो हमारे आदर्श हैं।’ सोमवार को उक्त बातें प्रदेश कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सैकड़ों वाहनों का काफिला लेकर पहली बार गाजीपुर भाजपा कार्यालय पहुंचे पूर्व धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री विजय मिश्र ने अपने स्वागत समारोह में कहीं। कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से भाजपा की सदस्यता ली है। कहा कि देश में राष्ट्रवाद के प्रति मजबूत सरकार पहली बार स्थापित हुई है, जिसके खिलाफ विदेशी शक्तियां लगातार षड़यंत्र और साजिश कर रही हैं। कहा कि राष्ट्र के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को प्रधानमंत्री के साथ खड़े होना चाहिए। लेकिन वो तो सेना के मनोबल को तोड़ने में जुटे हुए हैं। कहा कि सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसके किसी भी योजना में कोई भी जाति और धर्म के लोग वंचित नहीं रहते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को केंद्र और प्रदेश की सरकारें क्रियान्वित करती हैं। जबकि अन्य दूसरी पार्टियों में चिह्नित रूप से सिर्फ कुछ खास जातियों के लिए ही काम होते हैं। पूर्व मंत्री का पार्टी में स्वागत करते हुए सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि श्री मिश्र के आने से भाजपा को जनपद में और मजबूती मिलेगी तथा केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के दम पर प्रदेश में एक बार पुनः भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस मौके पर ओमप्रकाश राय, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, डॉ प्रदीप पाठक, आशु दूबे, विनोद खरवार, शशिकान्त शर्मा, सुरेश बिन्द, अनिल पांडेय, रासबिहारी राय, संकठा मिश्रा, सुनील गुप्ता, अभिनव सिंह छोटू, गोपाल राय, ओमप्रकाश तिवारी, अजीत सिंह, सुधीर केशरी, मयंक राय, अनिल गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का केक काटकर मनाया जन्मदिन, की तारीफ
प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव व एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, गाजीपुर व मऊ ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह >>