प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव व एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, गाजीपुर व मऊ ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह





सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में में चल रहे स्व. आत्माराम पांडेय स्मारक ईनामी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 4 के दूसरे दिन दो लीग मैच खेले गए। जिसमें जीतने वाली दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित हो गईं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सबसे पहले भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान समूह के चेयरमैन डॉ. विजय यादव पहुंचे और स्व. आत्माराम पांडेय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय लिया और फिर कुछ गेंदे भी खेलीं। इसके बाद वाराणसी क्षेत्र के सपा से स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर, पंकज श्रीवास्तव व ध्यानचंद यादव पहुंचे। जहां एमएलसी ने दीप प्रज्ज्वलित किया और फिर खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद क्रिकेट खेला और फिर मंच पर पहुंचे। अतिथि डॉ. विजय व आशुतोष सिन्हा ने सैदपुर टाउन में भी इतनी बड़ी प्रतियोगिता कराने पर आयोजकों को साधुवाद दिया और कहा कि यहां खेलकर खिलाड़ियों में एक ऊर्जा का संचार होगा। इसके पूर्व पहला मैच बहेरी बनाम गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें गाजीपुर ने बहेरी को 10 गेंदें शेष रहते ही हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश ले लिया। वहीं दूसरा मैच आजमगढ़ के सिराज 11 बनाम मऊ के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ द्वारा दिए गए लक्ष्य को महज 5 ओवरों में ही हासिल करते हुए मऊ ने रौंदकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब बुधवार को भी क्वार्टर फाइनल के लिए दो मैच खेले जाएंगे। इस मौके पर राजकुमार मिश्र, भीम यादव, सचिन यादव, शमशेर यादव, मुकेश यादव, विनय यादव आदि रहे। कमेंट्री शिवम ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा में आने के बाद पहली बार गाजीपुर पहुंचने पर पूर्व मंत्री का हुआ भव्य स्वागत, मोदी-योगी को बताया आदर्श
तो क्या अब साइबर हैकरों के साथ संदिग्ध ग्राहक सेवा केंद्र संचालक भी उड़ा रहे खातों से रूपए? पूर्व फौजी के खाते से गायब हुए 79 हजार >>