शहीदों को याद करने को हुआ अमृत महोत्सव का आयोजन, की गई प्रेरणा लेने की अपील





जखनियां। क्षेत्र के पीजी कालेज भुड़कुड़ा परिसर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सन्तोष कुमार मिश्र ने कहा कि अमृत महोत्सव के माध्यम से हमें देश की आज़ादी के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर सपूतों को याद करने और उनके त्याग एवं बलिदान से प्रेरित होकर देश सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। डॉ शिवानन्द पांडेय ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को रेखांकित किया। डॉ धनंजय उपाध्याय ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं आजादी के प्रति समर्पण से सीख लेने का आह्वान किया और स्वतंत्रता आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा त्याग एवं देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ समर्पण करना आने वाली पीढ़ी को देश सेवा में समर्पित होकर काम करने को हमेशा प्रेरित करेगी। इस मौके पर डॉ सत्यप्रकाश, डॉ प्रकाश चन्द्र पटेल, डॉ रमेश कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ राजेश केशरी, डॉ सन्तोष यादव, डॉ संजीव सिंह, डॉ विजय कन्नौजिया, डॉ धर्मेन्द्र मौर्य, डॉ धर्मेन्द्र सरोज, डॉ श्याम नारायण यादव, डॉ रामजी यादव, डॉ पवन सिंह, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ अरुणिमा सिंह, डॉ प्रज्ञा तिवारी, डॉ संजय पांडेय, डॉ बृजेश सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह आदि रहे। संचालन डॉ विजय बहादुर यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शारदा सहायक नहर के लालगंज राजवाहे के बेपानी होने से सूख रही सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल, किसानों में आक्रोश
मेगा टीचिंग में बीएड प्रशिक्षु दे रहे शिक्षा >>