शनिवार को गोष्ठी करेगी समाजवादी शिक्षक सभा





बहरियाबाद। समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में बाजार स्थित बजाज एजेंसी के पीछे आगामी 25 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से डा. अम्बेडकर एवं लोहिया के विचारों पर एक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. मान सिंह यादव होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संकल्प भागीदारी मोर्चा की जनसभा का हुआ आयोजन, पूर्व राज्यमंत्री ने आगामी चुनाव को बताया जनता बनाम भाजपा का
शारदा सहायक नहर के लालगंज राजवाहे के बेपानी होने से सूख रही सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल, किसानों में आक्रोश >>