11 माह से जला है एसबीआई का एटीएम, अभाव में परेशान हो रहे ग्राहक





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम ना होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसबीआई का एटीएम बीते जनवरी में ही आग लगने से जलकर खराब हो गया था। इस बात को एक साल बीतने वाला है लेकिन अब तक बैंक द्वारा एटीएम न लगाने से लोगों को काफी असुविधा हो रही है। बैंक ग्राहकों द्वारा बार-बार एटीएम लगवाने की मांग के लिए शाखा प्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया जा रहा था। बता दें कि स्थानीय शाखा के अधिकांश ग्राहक भारतीय सेना व विदेशों में नौकरी करने वाले हैं। जिनके द्वारा परिजनों के लिए खाते में रूपए भेजे जाते हैं। लेकिन अब परिजन रूपए नहीं निकाल पाते। इस बाबत शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छात्रनेता की अपील पर छात्रों ने बचाई दो दुधमुंहों की जान
रावण की वजह से रखी जा सकी थी लंका में पुल की आधारशिला, किया था धर्म के साथ युद्ध - मानस चातकी >>