तो इस उपाय से पोल से ट्रांसफॉर्मर चोरी करता था निविदाकर्मी, हुआ गिरफ्तार, एक्सईएन ने किया खुलासा





खानपुर। थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित विद्युत पोल से दुस्साहसिक ढंग से ट्रांसफॉर्मर चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी निविदाकर्मी लाइनमैन को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। विभाग को आशंका है कि आरोपी निविदाकर्मी द्वारा पूर्व में भी चोरी की जा चुकी है। एक्सईएन के अनुसार, ये सिर्फ उन नए ट्रांसफॉर्मरों को ही चुराता था, जो अभी शुरू नहीं हुए हैं। अन्यथा चोरी की तत्काल जानकारी सभी को हो जाती। बीते दिनों जेई एके सिन्हा द्वारा भारत इंटरप्राइजेज द्वारा तैनात किए गए निविदाकर्मी लाइनमैन रविकिशन पुत्र स्व. रामबली निवासी अनौनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। लाइनमैन ने रविवार की रात अपने गिरफ्तार हो चुके अमेदां निवासी साथी अभिषेक के साथ मिलकर हरिहरपुर स्थित पोल से 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर गायब कर दिया था। जेई की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया और अब पोखरा मोड़ से निविदाकर्मी को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। इस बाबत विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि पूर्व में भीमापार में भी ट्रांसफॉर्मर चोरी हुए थे। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी चोरी हुए थे और संभव है कि ये चोरियां रविकिशन ने ही की हों। बताया कि कंपनी द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया है। ट्रांसफॉर्मर जैसी चीज चोरी होने के सवाल पर कहा कि आरोपी विभाग के अंदर से जुड़ा था तो उसे पता था कि कहां-कहां पर एल एंड टी द्वारा नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं, जो अब तक चालू नहीं हुए हैं। वो उन्हीं ट्रांसफॉर्मरों को चोरी करता था। कहा कि अगर उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रांसफॉर्मर चोरी होते तो तुरंत पता चल जाता।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लेखपालों की चूक से हो सकता है विवाद, पीड़ित ने एसडीएम से लगाई गुहार
स्मृति ईरानी के 15 दिवसीय गाजीपुर दौरे व जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में जुटी भाजपा, हुई बैठक >>