एक दूजे के हुए 559 जोड़े, 5 को पढ़वाया गया निकाह, सामूहिक विवाह के लिए मिला 51 हजार का अनुदान
गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को नगर के आरटीआई मैदान में समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद जिले के सभी ब्लॉकों से कुल 559 जोड़ों का सामूहिक विवाह उनके धर्म के रीति रिवाजों के साथ कराया गया। दो पालियों में हुए आयोजन में सुबह 9 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक कुल 323 जोड़ों का विवाह हुआ। जिसमें सदर ब्लॉक के 32, करण्डा के 15, मरदह के 37, बिरनो के 50, मनिहारी के 39, सैदपुर के 51, देवकली के 51 मुहम्मदाबाद के 34, सदर नगर पालिका के 9, मुहम्मदाबाद नगर पालिका के 2 व सैदपुर नगर पंचायत के 2 जोड़ों का विवाह हुआ। साथ ही 3 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह पढ़ाया गया। वहीं दूसरी पाली में कुल 236 जोड़ों के विवाह हुए। जिसमें रेवतीपुर के 20, कासिमाबाद के 63, बाराचंवर के 32, भांवरकोल के 33, जखनियां के 23, सादात के 23, जमानियां के 16, भदौरा के 14, नगर पंचायत बहादुरगंज के 6, नगर पलिका जमानियां के 5, नगर पंचायत सादात के 1 जोड़े का विवाह आयोजित हुआ। इस दौरान 2 मुस्लिम जोड़े का निकाह मौलवी द्वारा पढ़ाया गया। विवाह के पश्चात सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी योजना को उत्तर प्रदेश आगे बढ़ा रहा है। जिसके क्रम में प्रदेश की सभी बेटियों को अपनी बेटी मानकर मुख्यमंत्री द्वारा सामूहिक विवाह योजना को पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। कहा कि सभी तरह के दान में सर्वश्रेष्ठ दान कन्यादान है। बताया कि इस योजना के तहत 51 हजार की धनराशि प्रदान की जा रही है। जिसमें 35 हजार रूपये वधू के खाते में, 10 हजार रूपये के उपहार एवं 6 हजार शादी समारोह के आयोजन के लिए दिया जा रहा है। ये आयोजन गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों के लिए है। विवाह के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बटन दबाकर सभी लाभार्थियों के खाते में विवाह की रकम को हस्तानांतरित किया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विधायक सुभाष पासी आदि रहे।