महिला मतदाताओं ने चुनाव के पूर्व ही किया ईवीएम का प्रयोग, वीवीपैट मशीन में देखा अपना वोट
खानपुर। क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवतियों और महिला वोटरों ने मतदेय स्थल पर ईवीएम और वीवीपैट को जांचा परखा। विधानसभा चुनावपूर्व मतदाताओं को जागरूक करने निकले चुनाव अधिकारी डॉ गौरव और प्रवीण कुमार ने बताया कि आपके वोट डालने के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची आपको यह बता देती है कि आपका वोट किसे गया है। अब हर ईवीएम के साथ एक वीवीपैट मशीन भी लगाई जा रही है, जिससे ईवीएम में किसी भी तरह की गड़बड़ी कर पाना संभव नहीं है। वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानि वीवीपैट मशीन इस बात की पुष्टि करता है कि एक मतदाता के रूप में आपने जिस उम्मीदवार को वोट किया है वह उसी को गया है। सुनील कुमार दुबे ने एलईडी स्क्रीन पर चलचित्र के माध्यम से समझाया कि जब आप चुनाव में ईवीएम में किसी कैंडिडेट के सामने बटन दबाकर उसे वोट करते हैं तो वीवीपैट से एक पर्ची निकलती है। वीवीपैट की इस पर्ची पर उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिह्न छपा होता है। आपके और वीवीपैट से निकली पर्ची के बीच कांच की एक दीवार होती है। एक वोटर के रूप में आप सात सेकेंड तक इस पर्ची को देख सकते हैं। फिर यह सीलबंद बॉक्स में गिर जाती है। वीवीपैट की यह पर्ची आपको नहीं दी जाती है। सिर्फ पोलिंग अधिकारी ही वीवीपैट की इस पर्ची को देख सकते है। चुनाव की मतगणना के वक्त किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में इन पर्चियों की भी गणना की जा सकती है। तहसील प्रभारी मदन मोहन भाष्कर ने बताया कि जो लोग अपने गांव के बूथ पर ईवीएम या वीवीपैट का परीक्षण नहीं कर पा रहे हैं, वो लोग सैदपुर तहसील परिसर में कार्य दिवस पर आकर परीक्षण और जांच पड़ताल कर सकते है।