छज्जा गिरने से मृत बच्चे का देररात हुआ अंतिम संस्कार, निर्माणकर्ता भवन प्रभारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के सलेमपुर बघाईं गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शौचालय का छज्जा गिरने से हुई 5 वर्षीय आदित्य की मौत के बाद पुलिस ने देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने देर रात में ही सैदपुर स्थित जौहरगंज घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पिता के गुजरात होने के चलते मुखाग्नि बड़े पिता जनार्दन यादव ने दी। इधर अगले दिन बुधवार को समय से विद्यालय खुला और उपस्थित सभी अध्यापकों द्वारा पठन-पाठन का कार्य पूर्व की भांति सुचारू रूप से किया। तीन बजे छुट्टी होने से पूर्व शोक सभा कर दो मिनट मौन रखकर मृतक आदित्य की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर अगले ही दिन बुधवार को विद्यालय प्रशासन ने बाउंड्री वाल से लगे गिट्टी की बोरियों को वहां से हटवाने, लटके पेड़ों की डालों को छंटवाने तथा ध्वस्त मलबे को हटाकर पूरे परिसर की साफ-सफाई का कार्य कराया। इधर मृतक आदित्य के घर पूरे दिन सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। मां किरता देवी का पूरे दिन रो-रोकर बुरा हाल था। बूढ़ी दादी सुखिया देवी बार-बार सांत्वना दे रही थी। यही हाल बड़े भाई अजय व बड़ी बहन अनीता का भी रहा। जो रह-रहकर दहाड़ें मार कर रो रहे थे। पिता वीरेन्द्र यादव व बड़ा भाई अंकित यादव सूचना पाकर मंगलवार को ही ट्रेन पकड़ कर गुजरात से वापस घर आ रहे हैं। गौरतलब है कि पिता वीरेन्द्र यादव बीते रविवार को ही काम के सिलसिले में गुजरात गये थे। जो एक प्राइवेट कंपनी मे वाचमैन का काम करते हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अगमदास ने बताया कि सादात एबीएसए सुरेंद्र प्रजापति की तहरीर पर निर्माणकर्ता रहे भवन प्रभारी बैजनाथ यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एबीएसए ने बताया कि शिक्षकों की भी भूमिका जांच चल रही है, अगर भूमिका पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।