दिव्यांग फूड प्रोसेसिंग ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ आयोजन, दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने की अपील





खानपुर। क्षेत्र के बभनौली कलां स्थित दिव्यांग फूड प्रोसेसिंग ट्रेनिंग सेंटर पर दिव्यांग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में लाने और सम्मानित जीवन के लिए समाज के साथ सरकार, कॉर्पोरेट और मीडिया सभी को एकजुट होकर इस दिशा में पहल करनी होगी। उन्हें अपनी शारीरिक चुनौतियों के पार जाकर पारिवारिक, सामाजिक और राजनीतिक उपेक्षा को अनदेखा कर पूरी दुनिया में अपना स्थान बनाना मिसाल देने लायक उपलब्धि है। रूरल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा संचालित दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक करुणेश पांडेय और वरुण दुबे ने बताया कि भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में अपनी शारीरिक अक्षमता को नकार कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तस्करी कर रही पिकअप भागने में पलटी, 4 गोवंश घायल व एक की हुई मौत
भाजयुमो ने चलाया सदस्यता अभियान, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी >>