शट डाउन लेने के बावजूद निविदाकर्मी करंट लगने से झुलसा, काटना पड़ेगा पैर, परिजनों ने किया उपकेंद्र का घेराव





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के शाहापुर गांव में पोल पर चढ़कर काम करने के दौरान करंट आ जाने से निविदाकर्मी नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए लेकर अस्पताल गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में प्रदर्शन शुरू कर दिया, मुआवजे के आश्वासन के बाद वो माने। सदरजहांपुर गांव निवासी प्रसिद्धि यादव 30 पुत्र कतवारू यादव जलालपुर धनी विद्युत उपकेंद्र पर अस्थाई लाइनमैन का काम करता है। गुरूवार को शाहापुर गांव में पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था, तभी किसी तरह करंट आ गया। जिससे वो झुलसकर नीचे गिर गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी आए, जहां से वाराणसी रेफर किया गया। वाराणसी में चिकित्सकों ने जान बचाने के लिए उसके पैर को काटने की बात कही। स्थाई रूप से विकलांगता के बाद परिजन उपकेंद्र पर प्रदर्शन करने लगे। वो एसडीओ अभिषेक राय को बुलाने की मांग कर रहे थे। जिसे बाद एसडीओ व जेई समेत पुलिस भी पहुंची और उन्हें शांत कराया। वो इलाज के खर्चे व स्थाई विकलांगता के चलते विभाग में स्थाई नौकरी देने की मांग कर रहे थे। जिस पर एसडीओ ने उन्हें आश्वासन देकर गुस्सा शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि शट डाउन लेने के बावजूद इस तरह की घटनाएं आए दिन होती हैं। वहीं एसडीओ अभिषेक राय ने बताया कि प्रसिद्धि 2 वर्ष से अस्थाई रूप से लाइनमैन का काम करते थे। इन्हें भारत इंटरप्राइजेज कंपनी के माध्यम से नियुक्त किया गया था। बताया कि इलाज के खर्चे के लिए मदद की जाएगी तथा कंपनी की ओर से भी पूरी मदद दिलवाई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार कार ने मासूम को रौंदा, साढ़ै 3 घंटे जाम रहा सड़क, पहुंचे एसपी ग्रामीण ने दी समझाईश
प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली, तख्तियों व अपील करके लोगों को किया जागरूक >>