जखनियां : निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अधिकारियों का काम देख बिफरे, निलंबन की दी चेतावनी
जखनियां। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्थानीय तहसील में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति देखने व बीएलओ, सुपर वाइजर, एआरओ व आरओ संग बैठक करने को जिलाधिकारी पहुंचे। इस दौरान पुनरीक्षण कार्य में तमाम खामियां मिलने पर डीएम बेहद खफा रहे और आधा दर्जन एआरओ व सुपरवाइजरों के खिलाफ निलंबन के साथ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। जांच के दौरान उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर व एआरओ से एक ही बूथ की जानकारी पूछी, जिस पर तीनों ने अलग-अलग रिपोर्ट दी। जिस पर डीएम बेहद नाराज हो गए। कहा कि ये लापरवाही साबित करती है कि यहां कर्मचारियों में तालमेल नहीं है और न ही कोई इसके लिए जिम्मेदार हे। डेटा फिडिंग से लगायत सुपरवाइजरों को बूथों पर जांच करने तक में लापरवाही पाई गई है। चेतावनी देते हुए कहा कि 30 नवंबर के पूर्व सभी डेटा फिडिंग के साथ ही जनवरी 22 में 18 वर्ष पूर्ण करने वालों के घर-घर जाकर सत्यापन करें, तथा महिला मतदाता सूची के अलावा मृतकों की सूची के लिए प्रारूप 7 आदि भरकर काम पूरा करें। प्रपत्र भरने के बाद भी सूची में नाम नहीं बढ़ने पर संबंधित सुपरवाइजर व एआरओ की जिम्मेदारी मानी जाएगी। यह लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होना तय है। जिलाधिकारी के कड़े रुख को देखकर मौजूद कर्मी सहित सभी अधिकारी बगलें झांकने लगे। कहा कि मृतक मतदाताओं का नाम अपमार्जित करने के लिए प्रारूप 7 भर कर जमा करें। महत्वपूर्ण है कि अपने-अपने बूथों के नाम घटाने की जानकारी शत-प्रतिशत रखें। सूची में नाम होने पर सभी मतदाताओं को स्मार्ट कार्ड भी मिलेगा। कहा कि सभी बीएलओ आई हुई आपत्तियों के बाबत संबंधित सुपरवाइजर को प्रतिदिन सूचित करें। कहा कि किसी भी बीएलओ व सुपरवाइजर की शिकायत क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान बूथ संख्या 304, 435, 429, 431, 248, 356, 252, 132, 242, 124 आदि जैसे दर्जनों बूथों पर खराब प्रदर्शन होने पर संबंधित सुपरवाइजर व एआरओ को फटकार लगाने के साथ ही उन्हें सस्पेंड करने की भी चेतावनी दी। नायब तहसीलदार व तहसीलदार को भी हिदायत दिया कि काम में लापरवाही क्षम्य नहीं है। कंप्यूटर कक्ष में अपलोड कर रहे ऑपरेटरों से पूछताछ कर और कंप्यूटर बढ़ाने का आदेश उप जिलाधिकारी को दिया। कहा प्रतिदिन सुपरवाइजर, एआरओ, आरओ मीटिंग हॉल में बैठक के उपरांत आए प्रपत्रो को अपलोड अवश्य कराएं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी वीर बहादुर सिंह, संजय राय, जयप्रकाश सिंह, खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार आदि रहे।