अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर नवोदय विद्यालय में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं, हुए सम्मानित





गाजीपुर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान एवं अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के मौके पर चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग के सामूहिक सहयोग से जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य एकरामुद्दीन सिद्दीकी ने फीता काट कर किया। इसके बाद बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता, विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एसआरजी प्रीति सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कहा कि बच्चों की बहुआयामी प्रतिभा को नवोदय विद्यालय निखार रहा है। चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर अश्विनी कुमार एवं यूनीसेफ कोआर्डिनेटर अमीनुद्दीन सिद्दीकी ने बाल अधिकार और चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इसके बाद हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम में मीना मंच द्वारा पपेट शो भी आयोजित किया गया, जिसे बच्चों द्वारा खूब पसंद किया गया। पुलिस विभाग की तरफ से राधा ने महिला सशक्तिकरण के बाबत जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका शीला देवी, निर्मला देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उम्रकैद में जमानत पर बाहर घूम रहे हिस्ट्रीशीटर प्रधानपति समेत दो चढ़े पुलिस के हत्थे
उम्रकैद में जमानत पर बाहर घूम रहे हिस्ट्रीशीटर प्रधानपति समेत दो चढ़े पुलिस के हत्थे >>