जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने लेखपाल के सामने ही पिता व पुत्रों को पीटकर किया लहूलुहान, दी तहरीर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के चकिया मसोन गांव में जमीन के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने पिता-पुत्रों को लेखपाल के सामने ही मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद तीनों को सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चकिया मसोन निवासी मनीष प्रजापति 50 का जमीन को लेकर उनके पट्टीदार इंद्रजीत से विवाद है। जिसके लिए लेखपाल अजीत सिंह कानूनगो विनादे यादव के साथ विवाद को खत्म करने लिए नापी करने के लिए पहुंचे। सीएचसी में गंभीर हाल में भर्ती मनीष ने बताया कि अभी लेखपाल व कानूनगो नापी करके वहां से चलने ही वाले थे कि इंद्रजीत को आशंका हुई कि जमीन की नापी में मनीष की जमीन निकली है, जिसके बाद उसने अपने करीब 5 सहयोगियों के साथ मिलकर मनीष पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। पिता को बचाने पहुंचे मनीष के पुत्र ज्ञानचंद 15 व सौरभ 17 को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। साथ ही वहां मौजूद बाइक व साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में घायलों को तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां मनीष व ज्ञानचंद का अब भी उपचार जारी है। इस मामले में पीड़ित ने थाने में इंद्रजीत समेत 4 के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेवानिवृत्त प्रवक्ता व गायत्री परिवार के सदस्य का हुआ निधन, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
देव दीपावली पर 5 हजार दीपों से सजेगा बूढ़ेनाथ महादेव घाट, शहरी दुनिया से पहुंचाएगा गांव >>