अगले एक माह तक मनाया जाएगा अमृत महोत्सव कार्यक्रम, गुमनाम सेनानियों की शहादत को करेंगे याद





नन्दगंज। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे उत्सव कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर से 16 दिसम्बर तक पूरे जनपद में ब्लॉक स्तर पर एक साथ चलने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्वाधीनता अमृत महोत्सव सैदपुर समिति द्वारा देवकली स्थित ब्रह्म बाबा परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा। समिति के पदाधिकारी फैलू यादव ने बताया कि हम धरती वो सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं कि हमें आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का गौरव प्राप्त होने वाला है। इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भारत माता की झांकी, भारत माता की आरती करने के साथ ही देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले भारत के महान सपूतों व उनके बलिदानों को किया किया जाएगा। इसके अलावा लोगों में देशभक्ति की भावना प्रेरित करने के उपक्रम किए जाएंगे। कहा कि इस कार्यक्रम में खास तौर पर उन शहीदों को देश से अवगत कराया जाएगा, जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण कुर्बान कर दिए और गुमनामी के अंधेरों में खोकर रह गए। कहा कि हम इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से उन वीर सपूतों को नमन करने के साथ ही उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाएंगे। जो हमारी मूल संस्कृति है, जिसके लिए हिंदुस्तान की पूरे दुनिया मे एक अलग पहचान है, आज के युवा अपनी उसी भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा के माध्यम से स्वाधीनता के संघर्ष, स्व की पुनर्स्थापना के लिए किया जाने वाला प्रयास, स्वदेशी, स्वराज्य, स्वशासन, स्वभाषा, स्वशिक्षा, भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण के साथ ही 1857 से लेकर 1947 तक स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी तक सम्पूर्ण तथ्यों को जन-जन तक पहुँचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शराबी दामाद को शराब के लिए रूपए न देने की जान देकर चुकाई कीमत, दामाद ने की सास की ईंट से पीटकर हत्या
सेवानिवृत्त प्रवक्ता व गायत्री परिवार के सदस्य का हुआ निधन, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर >>